कोटा। जिले की मंडाना थाना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ तस्करी खिलाफ कार्रवाई की है। टीम ने एक कार से 30 किलो 480 ग्राम डोडा चूरा बरामद किया है, जिसकी बाजार कीमत करीब ढाई लाख रुपए बताई गई है। पुलिस ने तस्करी के आरोप में दो युवकों को गिरफ्तार किया है। मंडाना थाना SHO अजय कुमार शर्मा ने बताया- 9 अप्रैल को चैकिंग के दौरान चेचट की तरफ से आ रही कोटा नम्बर की कार को टीम ने रुकवाया। कार की तलाशी लेने पर डिग्गी में दो कट्टे (बैग) मिले, जिनमें 30 किलो 480 ग्राम डोडा चूरा भरा हुआ था। पूछताछ में संतोषजनक जवाब नहीं देने पर कार सवार युवकों सोनू (28) निवासी कंवरपुरा, थाना चेचट, हाल रंगबाड़ी कोटा और नवजीत (28) निवासी सुभाष नगर थाना अन्नतपुरा कोटा को गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपियों ने नशे की खेप को रामगंजमंडी इलाके से लाना बताया, जिसे कोटा में सप्लाई किया जाना था। एक आरोपी मूलरूप से पंजाब का रहने वाला है, जो काफी समय से कोटा में रह रहा है। मामले में आगे की जांच दीगोद थाना पुलिस कर रही है।

लेटेस्ट न्यूज़
ब्लॉक कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मनाई पूर्व प्रधानमंत्री की पुण्यतिथि
October 31, 2025
4:20 pm
ग्राम पंचायत गोपालपुरा में रात्रि चौपाल एवं जन सुनवाई का सफल आयोजन
October 31, 2025
1:13 pm

सप्लाई से पहले नशे की खेप को पकड़ा : कार की डिग्गी से डोडा चूरा बरामद, दो युवक गिरफ्तार
Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान
