पाली। जिले के बांगड़ हॉस्पिटल में संविदा पर लगे नर्सिंग अधिकारियों ने निदेशक राज मेस के नाम प्रधानाचार्य मेडिकल कॉलेज पाली दिलीप सिंह को ज्ञापन सौंपा है। इसमें वर्तमान में राज मेस द्वारा संविदा के आधार पर लिखित परीक्षा पर नाराजगी जाहिर की। नर्सिंग अधिकारियों ने कहा- संविदा के आधार पर आपके अधीन लम्बे समय से सेवाएं दे रहे हैं तो इस भर्ती से उन्हें प्राथमिकता दी जाए। इस भर्ती में उन्हें समायोजित किया जाए या बोनस अंक के आधार पर वरियता दी जाए। ज्ञापन सौंपते समय मनजीत सिंह, नीमा सीरवी, महावीर बाघमार, अनिल, महेन्द्र खिंची, प्रमोद प्रजापत, हंसराज बंजारा, गोविंद, अभिमन्यु, जितेंद्र, कुलदीप, सुरेंद्र सिंह, विक्रम, प्रमोद भटनागर, राहुल वगैरह प्लेसमेंट के माध्यम से लगे नर्सिंग अधिकारी मौजूद रहे।

लेटेस्ट न्यूज़
श्री दिगंबर जैन बघेरवाल युवा परिषद शाखा बिजौलिया का वार्षिक स्नेह मिलन आयोजित
August 2, 2025
7:02 pm
Which Strategy Works Best for Beginners in India?
August 1, 2025
10:42 pm

नर्सिंग अधिकारियों ने सौंपा ज्ञापन : नई भर्ती में संविदा पर लगे अधिकारियों को प्राथमिकता देने की मांग की


Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान