बूंदी। जिले के केशोरायपाटन में एक युवा व्यापारी की सड़क हादसे में मौत हो गई। मनिहारी की दुकान चलाने वाले योगेश जंगम बुधवार को व्यापार के सिलसिले में कोटा गया था। रात में वापस लौटते समय तीरथ गांव के पास अज्ञात वाहन ने उसकी स्कूटी को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि स्कूटी सड़क से नाले में गिर गई। योगेश सड़क पर गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे पहले स्थानीय अस्पताल ले जाया गया। बाद में गंभीर हालत में कोटा रेफर किया गया, जहां देर रात उसकी मौत हो गई। चामुंडा कॉलोनी निवासी योगेश की मौत से कस्बे में शोक की लहर फैल गई। साथी व्यापारियों ने श्रद्धांजलि देने के लिए दो घंटे तक अपनी दुकानें बंद रखीं। केशोरायपाटन पुलिस हादसे की जांच कर रही है।

लेटेस्ट न्यूज़
ब्लॉक कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मनाई पूर्व प्रधानमंत्री की पुण्यतिथि
October 31, 2025
4:20 pm
ग्राम पंचायत गोपालपुरा में रात्रि चौपाल एवं जन सुनवाई का सफल आयोजन
October 31, 2025
1:13 pm

कोटा से लौट रहे व्यापारी की सड़क हादसे में मौत : अज्ञात वाहन ने स्कूटी को मारी टक्कर, व्यापारियों ने दुकानें बंद कर दी श्रद्धांजलि
Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान
