जालोर। जिला मुख्यालय पर के सुन्देलाव तालाब पर स्थित चामुण्डा माता मंदिर के बाड़ में अचानक आग लग गई। हवा के चलते आग इतनी दूरी में फैल गई कि करीब 2 दमकल से 3 घंटों में काबू किया। शहरवासी कमलेश कुमार ने बताया कि शहर के चामुण्डा माता मंदिर में बुधवार की दोपहर को अचानक अज्ञात कारणों से आग लग गई। आग तेज होने के कारण हवा के साथ बाड़ में तेज गति से करीब 400 से 600 मीटर तक झाड़ियों में फैल गई। सूचना पर करीब 1 घंटे तक दमकल मौके पर नहीं पहुंच पाई। जिससे आग से तालाब के पास झाड़ियों सहित कई जीव जलकर राख हो गए।
एक घंटे देरी से पहुंची 2 दमकलों ने करीब 4 बार चामुण्डा माता मंदिर के कुएं से पानी भर करीब 3 घंटों में आग पर काबू पाया। हालांकि अभी तक आग लगने के कारणों का पता नही चला हैं। जिसकी जांच की जा रही हैं। चामुण्डा माता मंदिर के महन्त ने बताया कि तालाब के किनारे पुलिस की गश्त कम होने से प्रतिदिन बड़ी संख्या में नशेड़ी युवा आकर नशा करते हैं। स्मैक सहित अन्य नशे के लिए कागज पर आग जलाते हैं। जिससे यहां कई बार आग की घटना हो रही हैं। जिसको लेकर पुलिस में कई बार शिकायत की। लेकिन आज दिन तक कोई समाधान नही किया जा रहा है।