प्रतापगढ़। जिले के सुहागपुरा थाना क्षेत्र में NH 56 पर गुरुवार सुबह एक सड़क हादसा हुआ। जेसीबी और स्विफ्ट कार की टक्कर में हरीश (35) पुत्र भोगजी गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की सूचना पर सुहागपुरा थाना SHO छबिलाल पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। घायल को 108 एम्बुलेंस से जिला अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद हरीश को उदयपुर रेफर कर दिया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दोनों वाहन तेज गति से चल रहे थे। इस कारण टक्कर से बचना संभव नहीं हो सका। पुलिस ने दोनों वाहनों को अपने कब्जे में ले लिया है। SHO छबिलाल के नेतृत्व में पुलिस दुर्घटना के कारणों की जांच कर रही है। अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि दुर्घटना किसकी लापरवाही से हुई।

लेटेस्ट न्यूज़
भारतीय सिन्धू सभा का राज्य स्तरीय सिन्धी मातृशक्ति सम्मेलन 10 व 11 मई को उदयपुर में
April 19, 2025
5:38 pm
बाबा शेवाराम साहब की 41वीं पुण्य तिथि 20 अप्रैल रविवार को
April 19, 2025
5:35 pm

जेसीबी और कार की टक्कर : कार ड्राइवर गंभीर घायल, उदयपुर रेफर


Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान