भरतपुर। जिले की एक महिला कलाकार ने पर्यटन विभाग के उपनिदेशक और एक बाबू पर गंभीर आरोप लगाए हैं। महिला कलाकार का कहना है कि दोनों अधिकारी काम के बदले लड़कियां सप्लाई की डिमांड करते हैं। जब हम उनकी डिमांड पूरी नहीं करते तो, वह हमें काम नहीं देते। 2 साल पहले भी एक पर्यटन विभाग के अधिकारी द्वारा महिला कलाकार से छेड़छाड़ का मामला मथुरा गेट थाने में दर्ज हुआ था। महिला कलाकार ने आरोप लगाया है कि, मैं पिछले 17 सालों से सांस्कृतिक कार्यक्रम कर अपना परिवार चलाती हूं। मैंने अपना जीवन कला को न्यौछावर कर दिया है लेकिन कुछ सालों से मुझे किसी भी सरकारी सांस्कृतिक कार्यक्रम में नहीं बुलाया गया। पर्यटन विभाग के अधिकारी काम के बदले मुझसे गंदी डिमांड करते हैं। मैं उनकी डिमांड पूरी नहीं कर पाती इसलिए मुझे काम नहीं मिलता।
करीब 2 साल पहले भी एक महिला कलाकार से पर्यटन विभाग के अधिकारी द्वारा छेड़छाड़ का मामला सामने आया था। जिसके डर के कारण महिला कलाकारों ने पर्यटन विभाग के अधिकारियों के ऑफिस में जाना बंद कर दिया है। बाहर के कलाकार इनकी सभी डिमांड पूरी करते इसलिए अब पर्यटन विभाग उन्हें काम देता है और, हमें नजरअंदाज किया जाता है। जब भी पर्यटन विभाग के अधिकारियों से बात करते हैं तो, वह कहते हैं कि शाम को अकेले ऑफिस में आकर बात करें। इसलिए पर्यटन विभाग के उप निदेशक संजय जौहरी और बाबू दिव्य रथ के खिलाफ कार्रवाई की जाए। पर्यटन विभाग के उपनिदेशक संजय जौहरी ने बताया कि मुझे इस मामले के बारे में कोई जानकारी नहीं है। जो भी मेरे ऊपर आरोप लगा रहा है। मैं उसे नहीं जानता।