राजसमंद। जिले में पुलिस थाना श्रीनाथजी मंदिर ने कार्रवाई करते हुए 1 किलो 900 ग्राम गांजे के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। नाथद्वारा के श्रीनाथजी मंदिर पुलिस थाना द्वारा नशे के कारोबार के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत 2 दिन में 2 कार्रवाई से नशा कारोबारियों में हड़कंप मच गया। पुलिस ने एक और युवक को गिरफ्तार कर 1 किलो 900 ग्राम अवैध गांजा बरामद किया। थाना इंचार्ज मोहनसिंह ने बताया कि रात्रि गश्त के दौरान एक होटल के पास से पुलिस ने संदिग्ध युवक को पकड़ा, जिसकी तलाशी लेने पर 1 किलो 900 ग्राम अवैध गांजा बरामद किया गया। आरोपी युवक से पूछताछ की जा रही है। वही पुलिस ने बताया अवैध नशा कारोबारियों के खिलाफ पुलिस की आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी। इससे पूर्व मंगलवार को भी पुलिस द्वारा एक अन्य युवक को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से ढाई किलो गांजा जब्त किया गया था व एक आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई भी की गई थी।