सिरोही। जिले के महाकाली नगर में एक बुजुर्ग का शव घर में बने पानी के टैंक में मिला है। इससे एक दिन पहले मृतक की पत्नी ने पुलिस थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दी थी। मृतक की पहचान लादूराम चौधरी (70) के रूप में हुई। वह सिरोही नगर पालिका में पार्षद रह चुका थालादूराम की पत्नी ने शुक्रवार रात करीब 8:40 बजे कोतवाली थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने तत्काल तलाश शुरू की। शनिवार को जब पूर्व पार्षद ने पानी की टंकी का ढक्कन खोला, तो उन्हें अपने पति का शव दिखाई दिया। शव को देखते ही वह बेहोश हो गईं। कोतवाली थाने के सब इंस्पेक्टर निर्मल खत्री दल के साथ मौके पर पहुंचे। समाजसेवी प्रकाश प्रजापति और अन्य लोगों की मदद से शव को टंकी से बाहर निकाला गया। शव को सरकारी अस्पताल की मॉर्च्युरी में ले जाया गया। पुलिस ने मर्ग कायम कर पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। मृतक पिछले कुछ समय से मानसिक रूप से परेशान था।

लेटेस्ट न्यूज़
भारतीय सिन्धू सभा का राज्य स्तरीय सिन्धी मातृशक्ति सम्मेलन 10 व 11 मई को उदयपुर में
April 19, 2025
5:38 pm
बाबा शेवाराम साहब की 41वीं पुण्य तिथि 20 अप्रैल रविवार को
April 19, 2025
5:35 pm
टैंक में मिला बुजुर्ग का शव : एक दिन पहले पत्नी ने दर्ज कराई थी गुमशुदगी, कई दिनों से मानसिक रूप से था परेशान


Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान