चूरू। जिले में स्थित स्लीपर फैक्ट्री के पास एक ट्रक ड्राइवर पर मधुमक्खियों के झुंड ने हमला कर दिया। हादसा उस समय हुआ जब वह नहाने से पहले कपड़े धो रहा था। भीलवाड़ा के करजालिया निवासी हिम्मत सिंह (35) चित्तौडगढ़ से सीमेंट लेकर बिसाऊ जा रहा था। रास्ते में चूरू-बिसाऊ रोड स्थित स्लीपर फैक्ट्री के पास नहाने के लिए रुका। मधुमक्खियों के हमले के बाद उनकी हालत बिगड़ गई और वह बेहोश हो गए। फैक्ट्री में काम कर रहे मजदूरों ने तुरंत हिम्मत सिंह को निजी वाहन से डीबी अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में पहुंचाया। अस्पताल में एक बार उनकी स्थिति गंभीर हो गई थी, लेकिन डॉक्टर और नर्सिंग स्टाफ द्वारा समय पर किए गए इलाज से उनकी जान बच गई। वर्तमान में उनकी स्थिति स्थिर है।

लेटेस्ट न्यूज़
बिजौलिया अधिशाषी अधिकारी की कार्यप्रणाली को लेकर उपखंड अधिकारी से मिला बिजौलिया प्रतिनिधि मण्डल
October 14, 2025
6:36 pm
लायंस क्लब भीलवाड़ा टेक्सटाइल सिटी द्वारा सेवा संकल्प का निर्वाह आओ खुशियां बाटे
September 26, 2025
3:12 pm
मधुमक्खियों के हमले से ट्रक ड्राइवर बेहोश : स्लीपर फैक्ट्री में कपड़े धोते समय हुआ हादसा, समय पर इलाज से बची जान


Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान