प्रतापगढ़। पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में एक बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार बंसल के निर्देशन में थाना हथुनिया पुलिस ने एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी इंद्रजीत परमार के नेतृत्व में पुलिस टीम 13 अप्रैल को मोखमपुरा-देवद रोड पर गश्त कर रही थी। इस दौरान एक मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति पुलिस को देखकर वाहन मोड़ने लगा। संदिग्ध गतिविधि के कारण पुलिस ने उसे रोका। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम लक्ष्मीनारायण प्रजापति (55) निवासी मगरोला, थाना भावगढ़, मंदसौर (मध्य प्रदेश) बताया। तलाशी के दौरान उसके पास से 2.12 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद हुई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/21 के तहत मामला दर्ज किया है। उसकी मोटरसाइकिल को भी जब्त कर लिया गया है। थाना हथुनिया में दर्ज प्रकरण संख्या 51/2025 की जांच जारी है।

लेटेस्ट न्यूज़
11 मई को खटीक समाज का होने वाला महाकुंभ व परिचय सम्मेलन स्थगित
May 9, 2025
5:23 pm
राष्ट्रहित में शाहपुरा जिला बचाओ आंदोलन 129 वे दिन स्थगित
May 9, 2025
5:19 pm

ब्राउन शुगर तस्कर गिरफ्तार : बाइक सवार से 2.12 ग्राम नशीला पदार्थ बरामद, वाहन जब्त


Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान