घटना को लेकर सिंगोली सहित पुरे जिले में आक्रोश
पुलिस ने देर रात लिया बड़ा एक्शन, विधायक ओमप्रकाश सखलेचा, जिला कलेक्टर, एसपी, पहुंचे सिंगोली
सिंगोली। सिंगोली 13 अप्रैल देर रात जिले के सिंगोली थाना क्षेत्र के कछाला गांव में हनुमान मंदिर पर विश्राम कर रहे शेलेश मुनी मुनीन्द्र मुनी बालभद्र मुनी तीनो ही जैन संतो के साथ कुछ समाज कंटको ने लाठी डण्डो से मारपीट कर जान लेवा हमला किया जिसमें जैन संत लहुलुहान हो गये यह खबर जैसे ही क्षेत्र में फैली सिंगोली क्षेत्र में खलबली मच गई और हर सख्स इस घटना से आक्रोशित हो उठा सभी ने 14 अप्रैल को बाजार बंद रख अपराधीयो को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की। घटना की जानकारी पर जिला कलेक्टर हिमांशु चंद्रा और एसपी अंकित जायसवाल भी सिंगोली पहुंचे। जहां उन्होंने समाजजनों से मुलाकात की, और सभी को मामले में वैद्यानिक कार्यवाही का आश्वासन दिया। हालांकि मामले में सिंगोली पुलिस ने घटना के बाद ही तत्काल एक्शन लेते हुए कुल 6 आरोपी गणपत पिता राजू नायक,गोपाल पिता भगवान भोई, कन्हैयालाल पिता बंशीलाल भोई,राजू पिता भगवान भोई, निवासी भोई खेड़ा चित्तौड़गढ़,बाबू पिता गणेश शर्मा टोकरियाँ राजस्थान को राउंडअप कर लिया वही थाना सिंगोली पर फरियादी पवन पिता भंवर लाल की रिपोर्ट पर अपराध क्रमाक 65/25 धारा 115(2), 119(1), 191(2), 3(5) बीएनएस के तहद पंजीबध्द किया ओर अपराधियों को न्यायालय में पेश किया जाएगा।
विधायक सकलेचा पहुंचे सिंगोली ओर घटना की जानकारी लेकर अधिकारियों को दिए सख्त कार्यवाही के निर्देश साथ ही समाज के लोगों को धेर्य रखने की बात कही सिंगोली पहुंचने के दौरान विधायक सकलेचा ने जैन समाज के वरिष्ठ लोगों से भेट कर संतो के हालचाल जानकर जिला कलेक्टर और एसपी सिंगोली थाना टी आई से रूबरू होकर घटना के आरोपीयों पर सख्त कार्यवाही के निर्देश दिए इस दौरान सर्व समाजजनों ने दिनभर बाजार बंद रख 4 बजे तहसील कार्यालय पर राज्यपाल ,मुख्यमंत्री,कलेक्टर,एसपी के नाम ज्ञापन सौंपते हुए घटनाक्रम को अंजाम देने वाले आरोपियों पर सख्त वैद्यानिक कार्यवाही की मांग की है। इस पर अधिकारियों ने कठोर कार्यवाही का भरोसा दिलाया है। वही पुलिस द्वारा पकड़े गये अपराधीयो के आये दिन आतंक वह उन्हें कछाला क्षैत्र में पनाह देने वाले बाहर से आकर बसने वाले उनके साथियों पर भी कठोर कार्यवाही को लेकर कछाला के सभी ग्रामवासी भी थाने पहुचे। इस निंदनीय घटना की सभी सामाजिक संगठनों ने निंदा कर सिंगोली बंद को पुर्ण समर्थन देकर ऐसी घटनाओं की पुनरावर्ती न हो इस हेतु कठोर कार्यवाही हेतु आवश्यक कदम उठाने की मांग की।
घटना से आहत बाहर के संघो के श्रावकों का सिंगोली आने का क्रम जारी
कल रात घटीत घटना से आहत राजस्थान ओर मध्यप्रदेश के श्रावको का संतो की सुखसाता पुछने के लिए सिंगोली आने का क्रम जारी कोटा भीलवाड़ा अजमेर जोधपुर नीमच जावद बिजोलिया कास्यां आदी स्थानों से समाजजन सिंगोली पहुंचे और गुरुदेव की सुखसाता पुछी।