सिरोही। पालड़ी एम थाना क्षेत्र के चोटिला गांव की पहाड़ियों से गिरने से एक युवक की मौत हो गई। युवक शराब के नशे में बताया जा रहा है। पालड़ी एम थाने के सहायक उप निरीक्षक मोहन दास को सूचना मिली कि चोटिला गांव के पास सड़क से कुछ दूर पहाड़ियों की ढलान में एक शव पड़ा है। मौके पर पहुंची पुलिस को प्रारंभिक जांच में पता चला कि युवक पहाड़ियों से लुढ़क कर नीचे गिरा था। जांच में यह भी सामने आया कि मृतक शराब के नशे में था।
पुलिस ने आसपास के क्षेत्र में पूछताछ की। काफी प्रयासों के बाद मृतक की पहचान बामनेरा कोरटा निवासी देसाराम के रूप में हुई। पुलिस ने तुरंत परिजनों को सूचित किया और उन्हें पालड़ी एम के सरकारी अस्पताल बुलाया। परिजनों की रिपोर्ट के बाद शव का पोस्टमॉर्टम कराया गया। इसके बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस अब इस बात की जांच कर रही है कि युवक किन परिस्थितियों में नशे की हालत में पहाड़ पर पहुंचा। साथ ही यह भी पता लगाया जा रहा है कि हादसा किन कारणों से हुआ।