हनुमानगढ़। पुलिस ने जिले में नशा तस्करी, अवैध शराब और हथियारों के खिलाफ चलाए जा रहे ‘जीरो टोलरेंस अभियान’ के तहत एक बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने अवैध देसी पिस्तौल के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। हनुमानगढ़ जंक्शन थाने के पुलिस निरीक्षक लक्ष्मण सिंह राठौड़ के नेतृत्व में टीम ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान खादम हुसैन (37) के रूप में हुई है। वह वार्ड नंबर 9, नंवा का रहने वाला है।
पुलिस गश्त के दौरान आरोपी के पास से एक देसी पिस्तौल बरामद की गई। इस मामले में पुलिस थाना हनुमानगढ़ जंक्शन में आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। इस कार्रवाई में हेड कॉन्स्टेबल पप्पूराम, कॉन्स्टेबल योगेंद्र कुमार, कृष्ण सिंह और चंद्रविजय की टीम शामिल थी। कार्रवाई में विशेष भूमिका कॉन्स्टेबल चंद्रविजय और कृष्ण सिंह की रही। पुलिस अधीक्षक मन अरशद अली के निर्देश पर जिले में अवैध गतिविधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई जारी है। आरोपी से पूछताछ की जा रही है।