जयपुर। पुलिस ने हथियार से लैंस एक बदमाश को अरेस्ट किया है। पुराने दोस्तों से विवाद के चलते सबक सिखाने भरतपुर से कार लेकर जयपुर आया था। महेश नगर थाना पुलिस ने अरेस्ट आरोपी के कब्जे से अवैध पिस्तौल व देसी कट्टा बरामद किया है। फिलहाल गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ की जा रही है। डीसीपी (साउथ) दिगंत आनंद ने बताया- आर्म्स एक्ट में आरोपी राज डागुर (20) पुत्र शेर सिंह निवासी हलैना भरतपुर को अरेस्ट किया है। कॉन्स्टेबल श्याम सिंह को बुधवार रात मुखबिर से सूचना मिली कि त्रिवेणी नगर पुलिया के नीचे एक कार में बैठे लड़के के साथ अवैध हथियार है। एसएचओ गुंजन सोनी के नेतृत्व में हेड कॉन्स्टेबल भीम व कॉन्स्टेबल श्याम सिंह ने घेराबंदी कर उसको पकड़ा।
तलाशी में उसके पास एक देसी पिस्तोल व देसी कट्टा और दो कारतूस मिले। पुलिस ने आरोपी राज डागुर को अरेस्ट कर अवैध हथियार को जब्त कर लिया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से कार भी जब्त की है। पूछताछ में सामने आया है कि भरतपुर के अटलबंद थाने में साल-2023 में उसके खिलाफ हत्या का प्रकरण दर्ज है। पुराने दोस्तों से उसका विवाद था। जिसके कारण वह उन्हें सबक सिखाने के लिए कार से जयपुर आया था। 10वीं में 92 प्रतिशत अंक और रीट प्रारम्भिक परीक्षा उत्तीर्ण होना बताया है।