धौलपुर। पुलिस ने अवैध हथियार रखने के मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से 315 बोर का देसी कट्टा बरामद किया गया है। आईजी भरतपुर रेंज राहुल प्रकाश और एसपी धौलपुर सुमित मेहरड़ा के निर्देश पर चलाए जा रहे विशेष अभियान के दौरान यह कार्रवाई की गई। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनोज शर्मा और वृत्ताधिकारी मुनेश मीना के सुपरविजन में थानाधिकारी हरिनारायण मीना के नेतृत्व में टीम ने कार्रवाई को अंजाम दिया।
डीएसटी टीम धौलपुर के प्रभारी प्रेमसिंह की सूचना पर पुलिस ने मचकुंड रोड स्थित पहाड़ वाले बाबा के पास से आरोपी दीपक कुमार को गिरफ्तार किया। आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट की धारा 3/25 (1-ए) के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस मामले में आरोपी से पूछताछ कर रही है।