दौसा। जिले में जयपुर-आगरा नेशनल हाईवे 21 पर शुक्रवार को कोल्डड्रिंक से भरे कंटेनर ने आगे चल रहे ट्रेलर को टक्कर मार दी। हादसे में कंटेनर का केबिन क्षतिग्रस्त हो गया। ड्राइवर बुरी तरह घायल हो गया और केबिन में फंस गया। जिला हॉस्पिटल में उसका इलाज चल रहा है। जिले के गुर्जर सीमला के पास एनएच-21 पर स्थित सूर्य होटल के सामने कोल्डड्रिंक से भरा कंटेनर आगे चल रहे ट्रेलर में घुस गया। टक्कर इतनी तेज थी कि कंटेनर ड्राइवर केबिन में बुरी तरह फंस गया। धमाके की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। लोगों ने पुलिस को सूचना दी। करीब 40 मिनट की कड़ी मशक्कत के बाद स्थानीय लोगों के सहयोग से पुलिस ने ड्राइवर को केबिन से बाहर निकाला। घायल को सिकराय उप जिला अस्पताल भिजवाया गया। चालक की पहचान रामसिंह (50) पुत्र जम्मोराम गुर्जर निवासी सिंघाड़ा रुदावल के रूप में हुई। प्राथमिक इलाज के बाद गंभीर हालत में ड्राइवर को जिला अस्पताल दौसा रेफर कर दिया गया।

लेटेस्ट न्यूज़
Why Trading in India is Gaining Popularity
April 25, 2025
4:49 am
The Booming Trading Scene in India
April 25, 2025
4:46 am
The Booming Trading Scene in India
April 25, 2025
4:40 am
India’s Growing Trading Landscape
April 25, 2025
4:38 am

कोल्डड्रिंक से भरे कंटेनर ने ट्रेलर को मारी टक्कर, केबिन में फंसा ड्राइवर; हायर सेंटर रेफर किया


Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान