पाली। जिले में शुक्रवार को बाइक बेकाबू होकर सड़क किनारे बिजली-पोल से टकरा गई। हादसे में बाइक सवार दो युवक घायल हो गए। दोनों के जबड़े टूट गए। उन्हें बांगड़ हॉस्पिटल लाया गया। जहां से उन्हें जोधपुर रेफर कर दिया गया। पाली जिले के नाना थाना क्षेत्र के मोजरा गांव निवासी लालाराम (19) पुत्र बदाराम और मोहन (21) पुत्र कलाराम बाइक से जा रहे थे। इस दौरान शुक्रवार सुबह करीब 5 बजे उनकी बाइक सड़क किनारे लाइट के पोल से टकरा गई। हादसे में दोनों सिर के बल नीचे गिरे। इससे उसके जबड़े और मुंह पर गंभीर चोट आई। दोनों को बेड़ा हॉस्पिटल ले गए। हालत गंभीर होने पर पाली रेफर किया गया। पाली में भी प्राथमिक उपचार के बाद दोनों युवकों को जोधपुर रेफर किया। घटना की जानकारी मिलने पर दोनों के परिजन पाली बांगड़ हॉस्पिटल पहुंचे। लड़कों को घायल हालत में देख उनकी आंखों से आंसू टपकने लगे।

लेटेस्ट न्यूज़
ब्लॉक कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मनाई पूर्व प्रधानमंत्री की पुण्यतिथि
October 31, 2025
4:20 pm
ग्राम पंचायत गोपालपुरा में रात्रि चौपाल एवं जन सुनवाई का सफल आयोजन
October 31, 2025
1:13 pm

बेकाबू बाइक बिजली-पोल से टकराई, दो युवकों के जबड़े टूटे; घायलों कों जोधपुर रेफर किया
Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान
