बाड़मेर। बालोतरा जिले की पुलिस ने ऑपरेशन शिकंजा के तहत कार्रवाई करते हुए फरार शराब ठेकेदार को गिरफ्तार किया है। आरोपी बीते 10 दिनों से फरार चल रहा था। पुलिस ने नाकाबंदी कर 7 अप्रैल को ट्रक से 205 कार्टन अवैध शराब के जब्त किए थे। अब तक दो अरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं। पुलिस के अनुसार जिले की डीएसटी और समदड़ी पुलिस ने गांव सुरपुरा में 7 अप्रैल को नाकाबंदी की गई थी। जोधपुर की तरफ से आ रहे एक टाटा ट्रक को रुकवाया गया। ड्राइवर से पूछताछ की गई तो हड़बड़ाते हुए अपना नाम मांगीलाल पुत्र सोनाराम निवासी सुभदंड लूणी जोधपुर होना बताया।
ट्रक में अवैध अंग्रेजी शराब के कार्टन भरे होना बताया। इस पर टीम ने ट्रक को जब्त किया गया। मौका कार्रवाई कर ट्रक को थाना परिसर में खड़ा करवाया गया। ट्रक में अलग-अलग ब्रांड के कुल 205 कार्टन मिले। वहीं पुलिस ने ड्राइवर मांगीलाल को को गिरफ्तार किया। थाने में आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू की गई। हेड कॉन्स्टेबल दौलाराम ने बताया कि पूछताछ में शराब ठेकेदार का नाम सामने आया। इस पर थाना स्तर पर टीम बनाई गई। टीम ने फरार आरोपी शराब ठेकेदार करनाराम पुत्र मेहराराम निवासी सुभदंड पुलिस थाना लूणी जोधपुर को सूचना के आधार पर डिटेन किया गया। पूछताछ के आरोपी को गिरफ्तार किया है। मामले की जांच पड़ताल जारी है। आरोपी के खिलाफ पूर्व में भी आबकारी अधिनियम का एक मामला साल 2016 में जोधपुर जिले में दर्ज है। कार्रवाई में कॉन्स्टेबल दुर्गाराम और राज कुमार शामिल है।