हनुमानगढ़। जिले के गोलूवाला थाना क्षेत्र के लखासर गान की रोही में स्थित चक 10 एलकेएस में शुक्रवार दोपहर एक खेत में आग लग गई। किसान शिवलाल बिश्नोई के खेत में चारा बनाने की मशीन से निकली चिंगारी से यह हादसा हुआ। आग तेजी से फैलकर करीब 7 बीघा क्षेत्र तक पहुंच गई। डेढ़ बीघा में रखा पशुओं का चारा जलकर राख हो गया। केंचिया चौकी प्रभारी वेदप्रकाश के अनुसार, दोपहर करीब 12 बजे यह घटना हुई। खेत में रखे सूखे चारे की वजह से आग और तेजी से फैली। थिराजवाला गांव के काला सिंह और 17 एलजीडब्ल्यू के किसान मनदीप सिंह ने तुरंत मौके पर पहुंचकर आग बुझाने का काम शुरू किया। दोनों किसानों की सूझबूझ से शुरुआत में ही आग पर काफी हद तक काबू पा लिया गया। इससे बड़ी जन-धन हानि से बचा जा सका। पुलिस को सूचना मिलते ही केंचिया चौकी प्रभारी वेदप्रकाश अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पीलीबंगा से बुलाई गई दमकल ने आग पर पूरी तरह काबू पा लिया। समय रहते आग पर नियंत्रण से आसपास के खेतों और गांव में बड़ी दुर्घटना टल गई। ग्रामीणों की सतर्कता और प्रशासन की त्वरित कार्रवाई से स्थिति को संभाल लिया गया।

लेटेस्ट न्यूज़
Which Strategy Works Best for Beginners in India?
August 1, 2025
10:42 pm
राष्ट्रीय छात्र परिषद ने मुख्यमंत्री के नाम उपखंड अधिकारी को दिया ज्ञापन
August 1, 2025
5:13 pm

गोलूवाला के खेत में लगी भीषण आग, चारा बनाने की मशीन से निकली चिंगारी, किसानों ने बचाई फसल; डेढ़ बीघा की तुड़ी जलकर राख


Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान