Explore

Search

August 3, 2025 12:22 am


रसोई में रखा गैस सिलेंडर फटा; तेज धमाके साथ विस्फोट से घर की छत उड़ी, दीवार टूटी

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

राजसमंद। जिले में कुंवारिया थाना सर्कल के गोगाथला पंचायत के माली खेड़ा गांव में आज सुबह 9 बजे एक केलुपोश रसोई घर में गैस सिलेंडर ने आग पकड़ ली। देखते ही देखते गैस सिलेंडर में विस्फोट हो गया। इस हादसे में केलुपोश छत जलकर गिर गई, वहीं सिलेंडर के फटने से जोरदार धमाका होने से ग्रामीणों में अफरातफरी मच गई। ग्रामीणों ने पानी से दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। विस्फोट से रसोई का समान क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे के दौरान मकान में रहने वाली महिला खेत पर काम कर रही थी जिससे वह बच गई। गोगाथला प्रशासक सरपंच छोगा लाल सालवी के अनुसार गांव के बीच स्थिति भैंरूजी बावजी मन्दिर के पास गांव की बुजुर्ग महिला राजी बाई (60) पत्नी मदनलाल धोबी के केलुपोश मकान में अचानक सिलेंडर धधक गया जिससे रसोई से आग की लपटे उठने लगीं और धुआं ही धुआं हो गया।

बाद में जोरदार धमाका हुआ जिससे ग्रामीण डर गए आग की घटना को लेकर मोहल्लावासी मौके पर पहुंचे ओर आग पर पानी डाल कर बड़ी मशक्कत के साथ आग पर काबू पाया। हालांकि घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है। सूचना पर गोगाथला पंचायत के प्रशासक मौके पर पहुंचे जहां पुलिस को सूचना दी। असीराम सिंह राजावत मय जाब्ते के पहुंचे। इस घटना में राजी बाई के घर में रखे प्रेस कपड़े जल गए। मकान का गेट जलने व केलुपोश छत के गिरने से करीब 80-90 हजार का नुकसान हुआ। ग्रामीणों ने पीड़िता को आर्थिक मुआवजा राशि दिलाने की मांग की है। आग बुझाने के दौरान अशोक, श्यामलाल वैष्णव, बंशीलाल, डालू फूलचंद सहित बड़ी संख्या में मोहल्ले वासी मौजूद रहे। दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। आग लगने का कारण मोबाइल से शॉर्ट सर्किट होना बताया गया।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर