Explore

Search

July 6, 2025 10:36 pm


कलेक्टर अचानक पहुंची जिला अस्पताल, सफाई व पानी की समस्याओं पर जिम्मेदारों को फटकारा

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

अलवर। जिला कलेक्टर डॉ अर्तिका शुक्ला ने सोमवार सुबह जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण करने पहुंची। अस्पताल में सफाई, पानी और सीसीटीवी की व्यवस्था दुरुस्त नहीं मिलने पर जिम्मेदार अधिकारियों को निर्देश दिए। कलेक्टर के निरीक्षण के दौरान पर्ची काउंटर, सीसीटीवी, स्वच्छता और पेयजल जैसी व्यवस्थाओं में कई खामियां पाई गईं। प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुनील चौहान को निर्देश दिए कि अगले 7 दिनों में सभी कमियों को दूर किया जाए, अन्यथा कड़ी कार्यवाही की जाएगी। डॉ. शुक्ला ने विशेष रूप से अस्पताल परिसर में गंदगी और वाटर कूलर के आसपास की बदहाल स्थिति पर नाराजगी जताई।

उन्होंने अधिकारियों को फटकार लगाते हुए स्पष्ट किया कि गंदगी को रगड़-रगड़ कर साफ किया जाए। पर्ची काउंटर पर भीड़ नियंत्रण के लिए अतिरिक्त काउंटर लगाए के निर्देश दिए। ताकि मरीजों को लंबा इंतजार न करना पड़े। शिशु अस्पताल में निरीक्षण के दौरान बच्चों के लिए पर्याप्त बेड न होने की समस्या को प्राथमिकता पर समाधान करने के निर्देश दिए। वहीं, अस्पताल में कार्यरत वार्ड बॉय और इलेक्ट्रिशियन की ओर से रील बनाने के चक्कर में मरीजों के साथ की जा रही लापरवाही को लेकर भी सख्त चेतावनी दी गई। डॉ. शुक्ला ने कहा कि इस तरह की गतिविधियों को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इसके अलावा, गर्मियों को ध्यान में रखते हुए हिट स्ट्रोक वार्ड में समुचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई हैं, ताकि मरीजों को किसी प्रकार की परेशानी न हो। गर्मी के मद्देनजर आवश्यकतानुसार कूलर, पंखे, पेयजल के साथ ORS के बूथ लगाने की माकूल व्यवस्था करने के निर्देश दिए।उन्होंने सामान्य, महिला व शिशु अस्पताल के हीट स्ट्रोक वार्ड सहित सभी प्रमुख वार्डों की व्यवस्था का जायजा लेकर अवश्यक दिशा -निर्देश दिए।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर