बाड़मेर। जिले की आरजीटी पुलिस ने ऑपरेशन खुलासा के तहत चोरी का खुलासा करते हुए एक चोर को गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से 9 किलो तांबा बरामद किया है। पूछताछ में चोर ने आरजीटी कंपनी और रिफाइनरी इलाके से भी चोरी करना स्वीकार किया है। फिलहाल पुलिस आरोपी से माल बरामदगी का प्रयास करने के साथ अन्य वारदातों को लेकर पूछताछ कर रही है। पुलिस के अनुसार 15 अप्रैल की रात को आरडीजी प्लांट से तांबे के तारे चुराने के संबंध में पुलिस थाना आरजीटी को रिपोर्ट दी थी। जिसमें बताया कि साइट्स से बड़ी मात्रा में तांबे का तार चुरा कर ले गए। इस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू की। घटना स्थल का मौका मुआयना किया। वहीं आसपास के लोगों से पूछताछ कर चोर की तलाश शुरू की।
आरजीटी थाने के एएसआई सुभान अली ने बताया- चोरी का खुलासा करने के लिए उच्चाधिकारियों के निर्देशन में टीम बनाई गई। टीम ने तकनीकी और सूचना के आधार पर संदिग्ध हेमाराम पुत्र मूलाराम निवासी भोजावास धनाऊ को डिटेन किया गया। पूछताछ करने पर तांबे की तार चुराने की वारदात करना स्वीकार किया। उसके कब्जे से 9 किलोग्राम तांबा बरामद किया गया। पुलिस पूछताछ में आरोपपी हेमाराम ने 2 क्विंटल तार आरजीटी कंपनी से और 4 क्विंटल तांबा रिफाइनरी पचपदरा से चुराना स्वीकार की है। फिलहाल पुलिस जांच पड़ताल करने के साथ पूछताछ कर रही है। कार्रवाई में आरजीटी थाने के कांस्टेबल दिनेश कुमार, नारणाराम, ईश्वरसिंह, जोगाराम, पुखराज शामिल रहें।