भरतपुर। जिले के रूपवास इलाके में पेयजल को लेकर पिछले 7 दिनों से धरना चल रहा था। आज बयाना विधायक ऋतू बनावत धरना स्थल पर पहुंची और जल्द ही चंबल की पाइप लाइन डलवाकर पेयजल मुहैया करवाने का आश्वाशन दिया। जिसके बाद स्थानीय लोगों ने धरना को 7 दिन बाद ख़त्म किया। बयाना विधायक ऋतू बनावत ने बताया कि वार्ड नंबर 16, 17, 18, 14 22, 23 पेयजल नहीं मिलने कारण स्थानीय लोग पिछले 7 दिनों से धरना दे रहे थे। आज मैं मौके पर पहुंची हूं। जहां मैंने लोगों को बताया की रूपवास कस्बे में चंबल की पाइप लाइन डलने के 4 करोड़ 50 लाख रुपये सेंशन हो चुके थे। यह घोषणा पहले बजट में की गई थी। कुछ प्रशाशनिक कारणों से इसमें देरी हुई। विधायक ने कहा कि मैं पूरी कोशिश करूंगी जल्द से जल्द इसका निराकरण हो। मैंने जनता को विशवास दिलाया है कि हम सब मिलकर समस्याओं के लिए लड़ेंगे। मेरे आश्वाशन पर यह धरना ख़त्म कर दिया गया। रूपवास कस्बे के 16, 17, 18, 14 22, 23 में पेयजल की समस्या को लेकर धरना चल रहा था। स्थानीय लोग पिछले 7 दिनों से धरने पर बैठे थे। लोगों का कहना है अभी तक इन पांच वार्डों में चम्बल की पाइप लाइन ही नहीं डाली गई है। महिलाएं दूर दराज के इलाकों से पानी भरकर लाती हैं। जिससे उन्हें काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। लगातार चल रहे धरने के बाद आज विधायक ऋतू बनावत धरना स्थल पर पहुंची और जल्द ही पेयजल उपलब्ध करवाने के आश्वाशन के बाद धरने को खत्म करवाया।

लेटेस्ट न्यूज़
सड़क हादसे में एलडीसी की मौत, रोड क्रॉस करने के दौरान तेज रफ्तार बाइक ने मारी टक्कर
June 28, 2025
4:51 pm
जहरीला पदार्थ खाने से कारीगर की मौत, पति-पत्नी के बीच अक्सर होता था झगड़ा
June 28, 2025
3:31 pm
अधिकारी नही पंहुचे तो कुर्सी के चिपकाया ज्ञापन
June 28, 2025
3:28 pm
युवक के सीने में घुसा मवेशी का सिंग, लंग्स डेमेज; पत्नी को लेने ससुराल जा रहा था
June 28, 2025
3:06 pm

बयाना विधायक ने ख़त्म करवाया धरना प्रदर्शन; पेयजल की मांग को लेकर 7 दिन से चल रहा था धरना, जल्द ही डाली जाएगी पाइप लाइन


Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान