भरतपुर। जिले के रूपवास इलाके में पेयजल को लेकर पिछले 7 दिनों से धरना चल रहा था। आज बयाना विधायक ऋतू बनावत धरना स्थल पर पहुंची और जल्द ही चंबल की पाइप लाइन डलवाकर पेयजल मुहैया करवाने का आश्वाशन दिया। जिसके बाद स्थानीय लोगों ने धरना को 7 दिन बाद ख़त्म किया। बयाना विधायक ऋतू बनावत ने बताया कि वार्ड नंबर 16, 17, 18, 14 22, 23 पेयजल नहीं मिलने कारण स्थानीय लोग पिछले 7 दिनों से धरना दे रहे थे। आज मैं मौके पर पहुंची हूं। जहां मैंने लोगों को बताया की रूपवास कस्बे में चंबल की पाइप लाइन डलने के 4 करोड़ 50 लाख रुपये सेंशन हो चुके थे। यह घोषणा पहले बजट में की गई थी। कुछ प्रशाशनिक कारणों से इसमें देरी हुई। विधायक ने कहा कि मैं पूरी कोशिश करूंगी जल्द से जल्द इसका निराकरण हो। मैंने जनता को विशवास दिलाया है कि हम सब मिलकर समस्याओं के लिए लड़ेंगे। मेरे आश्वाशन पर यह धरना ख़त्म कर दिया गया। रूपवास कस्बे के 16, 17, 18, 14 22, 23 में पेयजल की समस्या को लेकर धरना चल रहा था। स्थानीय लोग पिछले 7 दिनों से धरने पर बैठे थे। लोगों का कहना है अभी तक इन पांच वार्डों में चम्बल की पाइप लाइन ही नहीं डाली गई है। महिलाएं दूर दराज के इलाकों से पानी भरकर लाती हैं। जिससे उन्हें काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। लगातार चल रहे धरने के बाद आज विधायक ऋतू बनावत धरना स्थल पर पहुंची और जल्द ही पेयजल उपलब्ध करवाने के आश्वाशन के बाद धरने को खत्म करवाया।

लेटेस्ट न्यूज़
बिजौलिया अधिशाषी अधिकारी की कार्यप्रणाली को लेकर उपखंड अधिकारी से मिला बिजौलिया प्रतिनिधि मण्डल
October 14, 2025
6:36 pm
लायंस क्लब भीलवाड़ा टेक्सटाइल सिटी द्वारा सेवा संकल्प का निर्वाह आओ खुशियां बाटे
September 26, 2025
3:12 pm

बयाना विधायक ने ख़त्म करवाया धरना प्रदर्शन; पेयजल की मांग को लेकर 7 दिन से चल रहा था धरना, जल्द ही डाली जाएगी पाइप लाइन


Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान