Explore

Search

July 5, 2025 4:20 am


सिविल सेवा दिवस पर पुलिस महानिरीक्षक अजमेर रेंज ओम प्रकाश वर्मा ने बिजौलिया थाने का किया निरीक्षण, सीएलजी सदस्यों के साथ विभिन्न मुद्दों पर किया जनसंवाद

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

बिजौलिया, बलवंत जैन। सिसिल सेवा दिवस पर अजमेर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) ओम प्रकाश वर्मा ने बिजौलिया थाने का वार्षिक निरीक्षण किया। इस दौरान आईजी के नेतृत्व में सीएलजी सदस्यों की महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में आईजी के द्वारा कस्बेवासियों, सीएलजी सदस्यों और प्रशासनिक अधिकारियों से सीधा संवाद कर कानून व्यवस्था पर चर्चा की गई। इस दौरान आईजी के प्रथम बार बिजौलिया आगमन पर सीएलजी सदस्यों के द्वारा पुष्पगुच्छ भेंटकर स्वागत सत्कार किया गया। बैठक में सीएलजी सदस्य शक्ति नारायण शर्मा व मनोज गोधा के द्वारा मध्यप्रदेश बोर्डर पर स्थित कांस्या चौकी पर अतिरिक्त स्टाफ व वाहन संख्या बढ़ाने एवं आरोली ग्राम में नई चौकी स्थापित करने की मांग की गई। सदस्य वेद प्रकाश तिवारी के द्वारा माल का खेड़ा को बिजौलिया थाने में रखने की अपील की गई। इस दौरान आईजी के द्वारा सभी मुद्दों पर  त्वरित कार्रवाई का आश्वाशन दिया। जन संवाद में आईजी ने थाने में सीसीटीवी नेटवर्क अपग्रेड करने के साथ संदिग्ध गतिविधियों की थाने से मॉनिटरिंग करने की बात कही।

आईजी के द्वारा नशा, साइबर फ्रॉड और सोशल मीडिया के जरिए बच्चों को निशाना बना रहे असामाजिक तत्वों पर विशेष ध्यान रखने की बात कही। साथ ही उन्होंने कहा कि वह अपने बच्चों से अपराध की फर्स्ट स्टेज पर संवाद करें। उनके डिजिटल व्यवहार पर नजर रखें। किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को दे। अपराध की फोर्थ स्टेज कैंसर अवस्था तक आने का इंतजार ना करें। आईजी ने नशे के ऊपर खुलकर अपनी बात रखी और कहा कि नशा समाज को खोखला करता है और आज के समय में इसका सबसे जानलेवा रूप सिंथेटिक ड्रग्स है। इसके सेवन मात्रा से आदमी 3 साल के भीतर मरने की अवस्था में पहुंच जाता है। सीएलजी सदस्यों की बैठक के दौरान कस्बे में थाना अधिकारी लोकपाल सिंह राठौड़ के नेतृत्व में अपराधों में आई कमी व उनकी त्वरित कार्यशैली पर सीएलजी सदस्यों के द्वारा सराहना की गई। बैठक के दौरान एडिशनल एसपी पारस जैन, उपखंड अधिकारी अजीत सिंह राठौड़, तहसीलदार ललित डीडवानिया, डीएसपी बाबूलाल बिश्नोई, थाना अधिकारी लोकपाल सिंह राठौड़, अधिशासी अधिकारी पंकज मंगल सहित सीएलजी सदस्य जनप्रतिनिधि एवं कस्बे वासी उपस्थित रहे।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर