धौलपुर। जिले में अवैध चंबल रेता बजरी के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। डीएसटी धौलपुर और थाना मनियां पुलिस की संयुक्त टीम ने दो बिना नंबर के स्वराज ट्रैक्टर-ट्रॉली को जब्त किया है। डीएसटी प्रभारी प्रेमसिंह एएसआई के साथ मनियां थाना पुलिस की टीम ने अवैध बजरी से भरे दो ट्रैक्टर जाटौली से बिरौंधा गांव की तरफ जाते हुए पकड़े हैं। पुलिस को देखकर एक ड्राइवर ट्रैक्टर छोड़कर गांव की आबादी में भाग गया। वहीं दूसरे ट्रैक्टर के ड्राइवर पंजाबसिंह (24) को मौके पर ही पकड़ लिया गया। पंजाबसिंह भमरौली, थाना सदर धौलपुर का रहने वाला है। जांच में पता चला कि दोनों ट्रैक्टर-ट्रॉली में गीला चंबल रेता बजरी भरी हुई थी। पूछताछ में चालक ने बताया कि यह बजरी घड़ियाल प्रतिबंधित क्षेत्र से अवैध रूप से लाई गई है। वहीं, दूसरी ओर डीएसटी की टीम में शहर में एक दर्जन से अधिक जगह पर चंबल बजरी को ट्रैक्टर-ट्रॉली से खाली कराया हैं। पुलिस ने दोनों ट्रैक्टर-ट्रॉली को जब्त कर लिया है। पंजाबसिंह को धारा 281, 303(2) बीएनएस, वन्य जीव संरक्षण अधिनियम 1972 की धारा 29/51 और फॉरेस्ट एक्ट की धारा 41, 42 के तहत गिरफ्तार किया गया है। फरार चालक की तलाश जारी है।

लेटेस्ट न्यूज़
सड़क हादसे में एलडीसी की मौत, रोड क्रॉस करने के दौरान तेज रफ्तार बाइक ने मारी टक्कर
June 28, 2025
4:51 pm
जहरीला पदार्थ खाने से कारीगर की मौत, पति-पत्नी के बीच अक्सर होता था झगड़ा
June 28, 2025
3:31 pm
अधिकारी नही पंहुचे तो कुर्सी के चिपकाया ज्ञापन
June 28, 2025
3:28 pm
युवक के सीने में घुसा मवेशी का सिंग, लंग्स डेमेज; पत्नी को लेने ससुराल जा रहा था
June 28, 2025
3:06 pm

अवैध बजरी परिवहन में डीएसटी की कार्रवाई; दो ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त, एक ड्राइवर गिरफ्तार; दूसरा फरार


Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान