जयपुर। जिले में भीषण गर्मी के चलते जिला कलेक्टर डॉ जितेंद्र कुमार सोनी के निर्देश पर एसडीएम एवं तहसीलदारों एक हजार से भी अधिक घरों में जाकर पेयजल आपूर्ति व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने स्थानीय नागरिकों से पेयजल आपूर्ति, पेयजल की गुणवत्ता का फीडबैक भी लिया। अतिरिक्त जिला कलक्टर (पूर्व) देवेंद्र कुमार जैन ने बताया- कलेक्टर जितेंद्र कुमार सोनी ने गर्मी के मौसम को ध्यान में रखते हुए आमजन को पेयजल की लगातार आपूर्ति सुनिश्चित करने के आदेश दिए हैं। कलेक्टर के आदेशों की पालना में जिले के एसडीएम व तहसीलदार ने घर-घर जाकर पेयजल आपूर्ति का निरीक्षण किया। घरों में पानी दबाव की जानकारी ली। जानकारी के मुताबिक इस दौरान पता चला कि शहर व दूर दराज इलाकों में पानी की कमी सामने आई है। यह ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन की ओर से आवश्यकता अनुसार कार्रवाई की जा रही है। इसके साथ ही निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने पेयजल आपूर्ति एवं गुणवत्ता के साथ-साथ इलाके में अवैध एवं अनधिकृत कनेक्शनों एवं पाइप लाइन में लीकेज की समस्या की भी जानकारी ली गई। स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग के संबंधित अधिकारियों को अवैध कनेक्शनों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई करने एवं पाइप लाइन में लीकेज की समस्या को जल्द से जल्द दूर करने के निर्देश जारी किए हैं।

लेटेस्ट न्यूज़
श्री दिगंबर जैन बघेरवाल युवा परिषद शाखा बिजौलिया का वार्षिक स्नेह मिलन आयोजित
August 2, 2025
7:02 pm
Which Strategy Works Best for Beginners in India?
August 1, 2025
10:42 pm

पानी की समस्या जानने घर-घर पहुंचे एसडीएम -तहसीलदार; अवैध कनेक्शन पर कार्रवाई के दिए आदेश दिए, कई जगह कम प्रेशर मिला


Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान