बूंदी। जिले के नैनवां में पुलिस ने अवैध बजरी परिवहन और भंडारण के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने गुढ़ादेवजी गांव में सहकारी समिति भवन के पास से 25 ट्रॉली बजरी और एक बिना नंबर का लोडर ट्रैक्टर जब्त किया है। पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र कुमार मीना और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमा शर्मा के निर्देशन में यह कार्रवाई की गई। वृत्ताधिकारी नैनवां राजूलाल मीणा के नेतृत्व में थानाधिकारी कमलेश शर्मा और उनकी टीम ने यह अभियान चलाया। गश्त के दौरान पुलिस को गुढ़ादेवजी में अवैध बजरी भंडारण की सूचना मिली। मौके पर पहुंची टीम को सहकारी समिति भवन के पास खाली चौक में बजरी का बड़ा स्टॉक मिला। वहां खड़े लोडर ट्रैक्टर पर मौजूद जगदीश (30) को हिरासत में लिया गया। आरोपी बजरी के स्टॉक का कोई वैध लाइसेंस नहीं दिखा सका।
पुलिस ने इस मामले में प्रकरण संख्या 121/2025 के तहत धारा 303(2) बीएनएस और 4/21 एमएमआरडी एक्ट में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सूत्रों के अनुसार, क्षेत्र में कई अन्य स्थानों पर भी अवैध बजरी का भंडारण किया गया है। पुलिस इन स्थानों पर भी नजर रख रही है। बजरी माफिया रात के अंधेरे में अवैध बजरी लाकर भंडारण करते हैं। जब बजरी की आपूर्ति बंद होती है या पुलिस की सख्ती बढ़ती है, तो वे इसे आसपास के क्षेत्रों में ऊंचे दामों पर बेच देते हैं। इस कार्रवाई में कमलेश कुमार शर्मा, रमेश, बल्लो सिंह, रामेश्वर, राजाराम, गीताराम और चालक हनुमान की टीम शामिल रही।