बालोतरा। जिले के राजकीय उच्च माद्यमिक विद्यालय चांदेसरा में मंगलवार को विद्यालय का प्रवेश द्वार एवं मां सरस्वती मंदिर का उद्घाटन ब्रह्मधाम आसोतरा के गादीपति श्री 1008 तुलसाराम महाराज, श्री 108 सतीमाता धाम जूना सोमेसरा के महंत गोविंदानंद सरस्वती महाराज एवं चांदेसरा मठाधीश कैलाश महाराज के कर कमलों द्वारा सम्पन्न हुआ। ब्रह्मधाम के गादीपति तुलसाराम महाराज, गोविंदानंद महाराज एवं कैलाश भारती का ग्रामीणों एवं विद्यालय के समस्त स्टाफ द्वारा माल्यापर्ण कर स्वागत सत्कार किया गया। विद्यालय के कार्यवाहक प्रधानाचार्य नेमीचंद राजपुरोहित ने बताया कि प्रवेश द्वार एवं सरस्वती मंदिर के निर्माण में सहयोग करने वाले सभी भामाशाओं का साफा एवं माला द्वारा बहुमान किया गया। भोजन प्रसादी की व्यवस्था मांगीलाल पुत्र भीमसिंह राजपुरोहित की तरफ़ से की गई। इससे पूर्व बाबूसिंह पछाण सिंह की तरफ से मूर्ति की मंत्रोच्चार एवं विधि विधान द्वारा पूजा अर्चना कर स्थापित की गई। इस अवसर पर पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि धनसिंह राजपुरोहित, खानूसिह पूर्व सरपंच, दीपसिंह राठौड़ पूर्व थानेदार, उत्तम सिंह राजपुरोहित पूर्व थानेदार,भँवर सिंह राजपुरोहित एसएमसी अध्यक्ष, उत्तम सिंह, टीकमसिंह, निम्बसिंह, आईदानसिंह, मुकेश सिंह, खेतसिंह राजपुरोहित प्रधानाचार्य गोल स्टेशन सहित विद्यालय का स्टाफ एवं सैकड़ों ग्रामीण तथा महिलाएं उपस्थित रही। कार्यक्रम का मंच संचालन वरिष्ठ अध्यापक मदन लाल मीणा ने किया।

लेटेस्ट न्यूज़
How to Keep Bitcoin Safe
August 28, 2025
3:52 pm
From Bitcoin to DeFi Ecosystems
August 28, 2025
3:43 pm
BTC and the DeFi Revolution
August 28, 2025
2:55 pm
जावदा गांव में चौदह वर्षीय खेलकूद प्रतियोगिता शुरू
August 27, 2025
5:43 pm
मां सरस्वती मंदिर एवं विद्यालय प्रवेश द्वार का हुआ अनावरण


Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान