पाली। जिले में एक 22 साल के युवक की रात को तबीयत बिगड़ी साथी मजदूर इलाज के लिए बांगड़ हॉस्पिटल लेकर पहुंचे। जहां जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। मंगलवार को पोस्टमॉर्टम के बाद पुलिस ने शव परिजनों को सौंपा। पुलिस के अनुसार बिहार के हरिबोला पोस्त रोता, कुमारखेड़ा मधेपुरा निवासी 22 साल का कल्याण कुमार पुत्र दिनेश ठाकुर 6 अप्रेल को पाली के गुमटी के निकट स्थित एक आइस्क्रीम फैक्ट्री में काम करने के लिए आया था। 21 अप्रेल की सुबह करीब साढ़े तीन बजे वह अपने साथियों के साथ फैक्ट्री में एक कमरे में सो रहा था। अचानक जोर-जोर से खांसने लगा। साथी मजदूर उसे तुरंत पाली के बांगड़ हॉस्पिटल लेकर पहुंचे। जहां जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया गया। मंगलवार को मृतक के परिजनों के आने पर पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा। मृतक कल्याण कुमार चार भाई बहनों में सबसे बड़ा था। परिवार की आर्थिक हालत भी ज्यादा अच्छी नहीं थी। ऐसे में अपने चचेरे भाई की पहचान के चलते वह पाली में आइस्क्रीम फैक्ट्री में काम करने आया था। यहां आए उसे अभी एक महीना भी पूरा नहीं हुआ था कि 21 अप्रेल की रात को तबीयत बिगड़ने से उसकी मौत हो गई। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा होगा।

लेटेस्ट न्यूज़
सड़क हादसे में एलडीसी की मौत, रोड क्रॉस करने के दौरान तेज रफ्तार बाइक ने मारी टक्कर
June 28, 2025
4:51 pm
जहरीला पदार्थ खाने से कारीगर की मौत, पति-पत्नी के बीच अक्सर होता था झगड़ा
June 28, 2025
3:31 pm
अधिकारी नही पंहुचे तो कुर्सी के चिपकाया ज्ञापन
June 28, 2025
3:28 pm
युवक के सीने में घुसा मवेशी का सिंग, लंग्स डेमेज; पत्नी को लेने ससुराल जा रहा था
June 28, 2025
3:06 pm

रात को तबीयत बिगड़ने से 22 साल के युवक की मौत; बिहार छोड़कर पाली कमाने आया था


Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान