सिरोही। पिंडवाड़ा थाना क्षेत्र के अजारी गांव में मंगलवार को एक किसान की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक की पहचान भैराराम माली के रूप में हुई है। सोमवार शाम को भैराराम अपने खेत पर गए थे। मंगलवार को जब वह घर नहीं लौटे, तो परिजन खेत पर उनकी तलाश में गए। वहां उन्हें भैराराम का शव मिला। घटना की सूचना मिलते ही पिंडवाड़ा थाना अधिकारी भवानी सिंह राजावत पुलिस दल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने मौका मुआयना किया और शव को पिंडवाड़ा के सरकारी अस्पताल की मॉर्च्युरी में भेजा। परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस मृतक की मौत के कारणों की जांच कर रही है।

लेटेस्ट न्यूज़
ब्लॉक कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मनाई पूर्व प्रधानमंत्री की पुण्यतिथि
October 31, 2025
4:20 pm
ग्राम पंचायत गोपालपुरा में रात्रि चौपाल एवं जन सुनवाई का सफल आयोजन
October 31, 2025
1:13 pm

खेत में पड़ा मिला किसान का शव; परिजनों ने दर्ज कराई रिपोर्ट, मौत के कारणों की जांच में जुटी पुलिस
Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान
