जिला समाप्त करने के विरोध में क्रमिक अनशन धरने पर वाल्मीकि समाज शाहपुरा शहर के सदस्य बैठे
शाहपुरा। शाहपुरा जिला बचाओ संघर्ष समिति के द्वारा उपखंड कार्यालय शाहपुरा के बाहर क्रमिक अनशन धरने पर वाल्मीकि समाज शाहपुरा शहर के सदस्य शांतिपूर्ण तरीके से नारेबाजी करते हुए धरना स्थल पर पहुंचकर शाहपुरा जिले को समाप्त करने के विरोध में प्रदर्शन किया और शाहपुरा को वापस जिले का दर्जा देने की मांग का ज्ञापन राज्यपाल के नाम संघर्ष समिति को दिया। वाल्मीकि समाज शाहपुरा शहर के सदस्य घनश्याम घूसर गेवरचंद घूसर सुरेश चंद्र घूसर सहित कई सदस्य क्रमिक अनशन धरने पर बैठे जिनका संघर्ष समिति की ओर से माला पहनकर स्वागत किया गया। धरने को वाल्मीकि समाज शाहपुरा के सदस्य घनश्याम घूसर गेवरचंद घूसर सुरेश चंद्र घूसर किसान केसरी संघ जिला अध्यक्ष सूर्य प्रकाश ओझा जिला बचाओ संघर्ष समिति अध्यक्ष दुर्गा लाल राजोरा संयोजक रामप्रसाद जाट ,महासचिव कमलेश मुंडेतिया ने संबोधित करते हुए सरकार से शाहपुरा जिले की बहाली की मांग की । इस मौके पर संघर्ष समिति सदस्य राजेंद्र बोहरा उदय लाल बेरवा सूर्यप्रकाश ओझा सत्यनारायण पाठक , हाजी उस्मान मोहम्मद छिपा ,धनराज जीनगर शहाबुद्दीन पठान दुर्गा लाल जोशी प्रवीण पारीक पप्पू भारद्वाज रमजान मोहम्मद अविनाश नजीर मोहम्मद अधिवक्ता वेद प्रकाश धाकड़ सहित कई सदस्य मौजूद रहे। जिला बचाओ संघर्ष समिति महासचिव कमलेश मुंडेतिया ने बताया कि 27 अप्रैल को अंबेडकर विचार मंच एवं संघर्ष समिति शाहपुरा के सदस्य क्रमिक अनशन धरने पर बैठेंगे।