बाड़मेर। जिले की बिजराड़ पुलिस ने ऑपरेशन खुलासा के तहत स्कूल में हुई चोरी का खुलासा करते हुए एक चोर को गिरफ्तार किया है। चोर ने डेढ़ माह पहले चोरी की वारदात की थी। वहीं उसके कब्जे से 10 कम्प्यूटर मय सामान बरामद किया है। फिलहाल पुलिस टीम आरोपी से अन्य चोरी की वारदातों को लेकर पूछताछ कर रही है। साथ ही उसके साथी की तलाश की जा रही है। पुलिस के अनुसार हायर सेकेंडरी स्कूल बिंढाणियों की ढाणी के प्रिसिंपल ने 15 मार्च 2025 को पुलिस थाना बिजराड़ में रिपोर्ट दी थी। जिसमें बताया कि रात के समय में स्कूल के कम्प्यूटर रूम में लगे 10 कम्प्यूटर व अन्य सामान चुरा कर ले गए। पुलिस ने रिपोर्ट पर बीएनएस की धाराओं में मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू की गई।
बिजराड़ थानाधिकारी मगाराम ने बताया- घटना स्थल का मौका मुआयना करने के बाद थाना स्तर पर टीम बनाई गई। टीम ने सूचना व तकनीकी सहयोग से अज्ञात चोर की तलाश शुरू की। पुलिस टीम ने कुछ संदिग्धों पर निगरानी रखी गई। इस दौरान पुलिस ने एक संदिग्ध केशव कुमार पुत्र प्रतापाराम निवासी बीढाणियों की ढाणी बीजराड़ को डिटेन कर गहनता से पूछताछ की गई। उसने अपने एक अन्य साथी के साथ मिलकर चोरी की वारदात करना स्वीकार किया। इस पर पुलिस ने केशव कुमार को गिरफ्तार किया गया। उसकी निशानदेही पर चुराए 10 कम्प्यूटर मय सामान को बरामद कर लिया। मामले आरोपी पूछताछ की जा रही है। पूरी कार्रवाई में कॉन्स्टेबल रतनाराम व बाबूलाल की विशेष भूमिका रही है। इसके अलावा एएसआई करणसिंह, कॉन्स्टेबल सुरजाराम भी शामिल रहे।