Explore

Search

September 17, 2025 7:36 am


लेटेस्ट न्यूज़

सरसों का तेल चोरी होने के मामले में दो गिरफ्तार, ड्रम में भर रहे थे तेल

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

अलवरसरसों के तेल से भरे टैंकर से चोरी का मामला सामने आया है। टैंकर से पिकअप में ड्रम रखकर तेल चोरी करने के मामले में दोनों वाहनों के ड्राइवर को गिरफ्तार किया गया है। मामले का पता चलने पर तेल मालिक ने अलवर के सदर थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। सदर थाना प्रभारी रमेश सैनी ने बताया- रविवार रात करीब 9 बजे की घटना है। पुलिस को तूलेड़ा के पास निजी पार्किंग स्टैंड पर खड़े सरसों के टैंकर से तेल चोरी करने की सूचना मिली। पुलिस टीम मौके पहुंची तो टैंकर के पास पिकअप खड़ी कर टैंकर की सील तोड़कर पाइप से सरसों का तेल चोरी किया जा रहा था। पिकअप में एक हजार लीटर की टंकी मिली। पुलिस ने टैंकर मालिक रोमी निवासी चरखी दादरी की रिपोर्ट पर पिकअप चालक राजवीर निवासी कठूमर और टैंकर चालक मुकलेश निवासी उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार कर लिया। बाद में कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया। पुलिस ने बताया- टैंकर मालिक चरखी दादरी निवासी रोमी की खुद की तेल मिल है। उसने अलवर के एमआईए स्थित एक फैक्ट्री में सप्लाई के लिए सरसों का तेल भेजा था। इस दौरान टैंकर चालक के मन में लालच आ गया। उसने अपने परिचित कठूमर निवासी पिकअप चालक से संपर्क कर तेल चोरी की योजना बनाई, लेकिन आरोपी करीब 100 लीटर तेल ही चोरी कर पाए थे। इस बीच पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों को पकड़ लिया।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर