Explore

Search

July 7, 2025 12:02 pm


करंट लगने से गोवंश की मौत; गौ भक्तों ने की बिजली पोल और खुले तारों के रख-रखाव की मांग

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

भीलवाड़ा। जिले में बारिश के बाद सड़कों पर पानी बहने और इलेक्ट्रिसिटी पोल में अर्थिंग के चलते करंट सप्लाई होने से सोमवार रात एक गोवंश की मौत हो गई। सूचना मिलने के बाद बड़ी संख्या में गौ भक्त मौके पर पहुंचे और गोवंश का अंतिम संस्कार करवाया। गौ भक्तों ने प्रशासन से इलेक्ट्रिसिटी पोल और खुले तारों से बारिश के दिनों में करंट की समस्या से मुक्ति दिलाने की मांग की है। मला शहर के सुभाष नगर थाना क्षेत्र का है, यहां सोमवार शाम एक गोवंश की करंट लगने से मौत हो गई। सूचना मिलने पर बड़ी संख्या में गौ भक्त मौके पर इकट्ठा हुए और प्रशासन से उचित कार्रवाई की मांग की। गौ भक्त राम लखन ने बताया कि एक गौ वंश को करंट लगने और तड़पने की सूचना पर मौके पर आए। हम पहुंचे तब तक गौ वंश की डेथ हो गई। ये बेजुबानों की डेथ का सिलसिला शुरू हो गया है। पिछले साल भी इसी महीने में कई गौ वंश की डेथ हुई थी।बारिश के समय करंट से बेजुबान मरते हैं काफी दयनीय स्थिति होती है। हमारा जिला प्रशासन से, बिजली विभाग से, नगर निगम और यूआईटी से निवेदन है कि जितने भी लाइट के पोल और लाइट के वायर हैं, बारिश के दिनों में इनकी मेंटेनेंस की जाए इनका रख रखा किया जाए। पिछली बार 6 गौ वंश करंट की वजह से मर गए थे।

गौ भक्त राम लखन ने बताया— हमने जिला कलेक्टर को, एडीएम को ज्ञापन दिया, निगम महापौर को भी ज्ञापन दिया, लेकिन कुछ नहीं हुआ। अधिकारी कुर्सी पर मिलते नहीं है, हम गौ भक्त धूप में उनके ऑफिस जाते हैं, लेकिन कोई हमारी सुनवाई ही नहीं करता है। हमारी मांग है कि अब बारिश का सीजन शुरू होने वाला है और यह बेजुबानों की मौत का सीजन भी है। इस पर अंकुश लगाया जाए, जहां भी शहर में कहीं इलेक्ट्रिसिटी वायर खुले हैं या पोल में करंट प्रवाहित है तो उनके मेंटेनेंस की जाए ताकि बेजुबानों को मरने से बचाया जा सके।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर