अजमेर। जिले में ऑटो पार्ट्स कारोबारी पर उसके यहां ही काम करने वाले कर्मचारी ने बंधक बनाकर मारपीट करने और सिर के बाल काटने का आरोप लगाया है। वहीं कर्मचारी ने भी कारोबारी के खिलाफ पुलिस में शिकायत दी है। मामले में अलवर गेट थाना पुलिस जांच कर रही है। थाना प्रभारी नरेन्द्र जाखड़ का कहना है कि दोनों पक्षों की तरफ से परस्पर आरोप लगाते हुए शिकायत मिली है। मामले में जांच की जा रही है।
पुलिस के अनुसार- आदर्शनगर निवासी राकेश शर्मा ने शिकायत में बताया था कि वह ऑटो पार्ट्स कारोबारी के यहां काम करता था। कारोबारी उसके बैंक खाते का दुरुपयोग करना चाहता था। उसे शक है कि कारोबारी अवैध धनराशि का लेन-देन उसके खाते से करने वाला था। इस कारण कारोबारी को बैंक खाता उपयोग करने की इजाजत नहीं दी थी। इस रंजिश के चलते कारोबारी और उसके बेटे ने शुक्रवार को उसे बंधक बनाकर मारपीट की। उसकी कार, सोने की चेन और मां के गहने भी छीन लिए। आरोपियों ने उसके सिर के बाल काट दिए। दूसरी ओर ऑटो पार्टस कारोबारी बंटी ने शिकायत में कहा कि कर्मचारी राकेश ने उसकी फर्म का लाखों रुपए का माल चोरी कर बेच दिया। इस मामले में उसने राकेश से पूछताछ की तो उसके ही खिलाफ झूठी शिकायत दर्ज करा दी।