सिरोही। उदयपुर-पालनपुर फोरलेन पर उद्वारिया टोल प्लाजा के पास राजहंस होटल के सामने सोमवार रात करीब साढ़े 11 बजे एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार पिकअप ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों की पहचान काछोली निवासी अविनाश खान पुत्र यासीन खान और ईश्वर पुत्र वेला राम के रूप में हुई है। टक्कर के बाद पिकअप बिजली के पोल से जा टकराई। हादसे में पिकअप और बिजली का पोल दोनों क्षतिग्रस्त हो गए। पिकअप चालक मौके से फरार हो गया। सूचना मिलने पर स्वरूपगंज थाने के सहायक उप निरीक्षक नरेंद्र सिंह पुलिस दल के साथ मौके पर पहुंचे। घायलों को एलएनटी की एम्बुलेंस से स्वरूपगंज के सरकारी अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मृतकों के परिजनों को सूचना दी। दोनों वाहनों को जब्त कर थाने ले जाया गया। बिजली के पोल के क्षतिग्रस्त होने की सूचना डिस्कॉम के अधिकारियों को दी गई। मंगलवार सुबह परिजनों की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज किया। पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए गए। पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है।

लेटेस्ट न्यूज़
ब्लॉक कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मनाई पूर्व प्रधानमंत्री की पुण्यतिथि
October 31, 2025
4:20 pm
ग्राम पंचायत गोपालपुरा में रात्रि चौपाल एवं जन सुनवाई का सफल आयोजन
October 31, 2025
1:13 pm

पिकअप ने बाइक को मारी टक्कर, दो युवकों की मौत; ड्राइवर फरार, बिजली का पोल भी क्षतिग्रस्त
Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान
