धौलपुर। पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। सरमथुरा थाना पुलिस ने डीएसटी टीम की सूचना पर 4 मई को बीलोनी गांव में कार्रवाई की। थानाधिकारी कृपालसिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर एक व्यक्ति को पकड़ा। आरोपी की पहचान करौली जिले के लांगरा थाना क्षेत्र के गुरदेह नवते का पुरा निवासी दिलीप डोम (21) के रूप में हुई। आरोपी के पास से 178 पव्वे ढोला मारू, 144 पव्वे देसी मदिरा और 24 केन बीयर बरामद की गई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अबकारी अधिनियम की धारा 19/54 के तहत मामला दर्ज किया है। यह कार्रवाई जिला पुलिस अधीक्षक सुमित मेहरड़ा के निर्देशन में की गई। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमल कुमार जागिड़, मनोज कुमार शर्मा और वृत्ताधिकारी नरेंद्र कुमार के सुपरविजन में यह अभियान चलाया गया। पुलिस का कहना है कि अवैध शराब के खिलाफ अभियान आगे भी जारी रहेगा।

लेटेस्ट न्यूज़
बिजौलिया अधिशाषी अधिकारी की कार्यप्रणाली को लेकर उपखंड अधिकारी से मिला बिजौलिया प्रतिनिधि मण्डल
October 14, 2025
6:36 pm
लायंस क्लब भीलवाड़ा टेक्सटाइल सिटी द्वारा सेवा संकल्प का निर्वाह आओ खुशियां बाटे
September 26, 2025
3:12 pm

धौलपुर में अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई; 322 पव्वे देशी शराब और 24 बीयर केन के साथ एक आरोपी गिरफ्तार


Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान