जालोर। जिले से फालना सवारियां लेकर जा रही एक खालसा कम्पनी की बस मंगलवार को मादड़ी गांव के पास पलट गई। हालांकि इस दौरान बस में मौजूद सवारियों को चोट नहीं लगी। जिससे अस्पताल में इलाज के बाद सभी डिस्चार्ज कर घर भेज दिया। बता दें कि जालोर से वाया आहोर होते फालना से सवारियां लेकर जा रही खालसा कम्पनी की एक बस मंगलवार की सुबह करीब 9 बजे मादड़ी गांव के पास सिंगल रोड से होते हुए जा रही थी। इसी दौरान सामने से आ रही एक बाइक को बचाने के शक्कर के लिए बस को रोड से नीचे उतारना पड़ा इसी दौरान बस पलट गई। बस में हादसे में समय 25 से अधिक सवारियां मौजूद थी। जिसमें तीन लोगों को हल्की चोट आई तथा अन्य सवारियों को कोई चोट नहीं आई। तथा तीनों का आहोर अस्पातल में ईलाज चल रहा हैं। अन्य सवारियों को ईलाज के बाद घर भेज दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके की रिपोर्ट बनाकर जांच शुरू की।

लेटेस्ट न्यूज़
बिजौलिया अधिशाषी अधिकारी की कार्यप्रणाली को लेकर उपखंड अधिकारी से मिला बिजौलिया प्रतिनिधि मण्डल
October 14, 2025
6:36 pm
लायंस क्लब भीलवाड़ा टेक्सटाइल सिटी द्वारा सेवा संकल्प का निर्वाह आओ खुशियां बाटे
September 26, 2025
3:12 pm
सवारियों से भरी प्राइवेट बस पलटी, बाइक सवार को बचाने के चक्कर में हुआ हादसा; 3 घायल


Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान