धौलपुर। सरमथुरा पुलिस ने अवैध पत्थर खनन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस की दो अलग-अलग टीमों ने दो अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी की। पहली कार्रवाई में हरिसिंह सउनि के नेतृत्व में पुलिस टीम ने वन क्षेत्र खैमरी ददरौनी के जंगल में छापा मारा। यहां से एक हाइड्रा मशीन और एक ट्रक जब्त किया गया। ट्रक में 4 ब्लॉक पत्थर लदे हुए थे। मौके से आरोपी फरार हो गए। दूसरी कार्रवाई में ओमप्रकाश सउनि की टीम ने रघुवीरपुरा मोड़ से एक ट्रक (RJ 11 GA 4791) को पकड़ा। ट्रक में बिना बिल के अवैध खनिज पत्थर (कोरिया) भरा हुआ था। पुलिस ने ट्रक ड्राइवर मुनेश (27) को गिरफ्तार किया। मुनेश धौलपुर के बाड़ी क्षेत्र के छावरी का पुरा का रहने वाला है। दोनों मामलों में धारा 303(2) BNS, 41,42 फॉरेस्ट एक्ट और 4/21 MMRD एक्ट के तहत केस दर्ज किए गए हैं। पहले मामले में आरोपियों की तलाश जारी है। दोनों मामलों की जांच की जा रही है।

लेटेस्ट न्यूज़
11 मई को खटीक समाज का होने वाला महाकुंभ व परिचय सम्मेलन स्थगित
May 9, 2025
5:23 pm
राष्ट्रहित में शाहपुरा जिला बचाओ आंदोलन 129 वे दिन स्थगित
May 9, 2025
5:19 pm

दो ट्रक और हाइड्रा मशीन जब्त; अवैध खनन पर पुलिस का शिकंजा, एक आरोपी गिरफ्तार


Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान