चाकसू। जिले में हाई वोल्टेज लाइन डीपी से टकरा गई। जिससे 6 घरों में हाई वोल्टेज करंट फैल गया। हादसे में दो किशोर झुलस गए। जिनमें से एक की मौत हो गई। घटना कोटखावदा के रूपाहेड़ी गांव स्थित गुणीतोड़ा की ढाणी में सोमवार रात करीब 9 बजे की है। करंट दौड़ने से अनीशा सैनी (16) और दूल्हाराम (17) पुत्र धन्नालाल सैनी झुलस गए। दोनों को कोटखावदा सीएचसी ले जाया गया। गंभीर हालत में दूल्हाराम को जयपुर रेफर किया गया। रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। दूल्हाराम नौ बहनों में इकलौता भाई था। मृतक के चाचा ग्यारसीलाल ने बताया कि सीएचसी में ड्यूटी डॉक्टर नहीं मिलने से घायलों के इलाज के लिए काफी लंबे समय तक इंतजार करना पड़ा। बाद में दूल्हाराम को अस्पताल में मौजूद नर्सिंग अधिकारियों ने प्राथमिक उपचार देकर जयपुर रेफर किया। वहीं, अनीशा को प्राथमिक उपचार कर छुट्टी दे दी गई। हादसे को लेकर ग्रामीणों का आरोप है कि बिजली निगम की लापरवाही से ये हादसा हुआ। ढाणी के पास लगी बिजली डीपी के ऊपर से गुजर रही हाई वोल्टेज लाइन के ढीले तारों की कई बार शिकायत की गई। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। कोटखावदा एईएन राजकुमार गर्ग ने बताया कि निरीक्षण में घटनास्थल के करीब 200 मीटर दूरी पर लगी डीपी के ऊपर से गुजर रही 11केवी लाइन का इंसुलेटर टूटा हुआ मिला है। आसपास के घरों में लगे बिजली मीटर की जांच की जा रही है

लेटेस्ट न्यूज़
सड़क हादसे में एलडीसी की मौत, रोड क्रॉस करने के दौरान तेज रफ्तार बाइक ने मारी टक्कर
June 28, 2025
4:51 pm
जहरीला पदार्थ खाने से कारीगर की मौत, पति-पत्नी के बीच अक्सर होता था झगड़ा
June 28, 2025
3:31 pm
अधिकारी नही पंहुचे तो कुर्सी के चिपकाया ज्ञापन
June 28, 2025
3:28 pm
युवक के सीने में घुसा मवेशी का सिंग, लंग्स डेमेज; पत्नी को लेने ससुराल जा रहा था
June 28, 2025
3:06 pm
घरों में फैला करंट,नौ बहनों में इकलौते भाई की मौत, कोटखावदा में हाई वोल्टेज लाइन डीपी से टकराई


Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान