टोंक। जिले के मेहंदवास थाना क्षेत्र में पुलिस ने सोमवार को कार्रवाई करते हुए 24 लाख की स्मैक के साथ 2 बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों से 80 हजार रुपए की नकदी और कार भी जब्त की है। मेहंदवास थाना अधिकारी ओमप्रकाश चौधरी के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने गश्त के दौरान देव माता क्षेत्र से कार सवार 2 बदमाशों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से करीब 24 लाख रुपए की लागत की 112.5 ग्राम स्मैक बरामद की है। इसके अलावा पुलिस ने कार, इलेक्ट्रॉनिक कांटा, लेनदेन के 80 हजार रुपए भी बरामद किए है। मेहंदवास थाना प्रभारी ने बताया कि सोमवार सुबह करीब 6 बजे गश्त के दौरान देव माता क्षेत्र में एक कार आती दिखाई दी। वह पुलिस की कार को देखकर उसका ड्राइवर कार को वापस मोड़कर भगाने लगा। पुलिस ने उसे रुकने का इशारा किया तो वह नहीं रुकी। फिर पुलिस ने करीब 300-400 दूरी पीछा कर कार को रुकवा लिया। कार सवार 2 युवक राजेश सांसी (35) पुत्र किशन सांसी निवासी रतवाई थाना मोर और मोहनलाल (52) पुत्र भूरालाल तंवर से कार को मोड़कर वापस भागने का कारण पूछा तो सही जवाब नहीं दे पाए। उनकी गतिविधियां संदिग्ध लगीं तो संदेह के आधार पर जब कार की तलाशी ली गई। कार के डैश बोर्ड में 112.5 ग्राम स्मैक मिली। इसके साथ ही एक इलेक्ट्रॉनिक कांटा भी मिला, जिससे यह संदेह और पुख्ता हुआ कि आरोपी नशे की तस्करी में लिप्त है। स्मैक को लेकर दोनों आरोपियों के पास किसी प्रकार का लाइसेंस नहीं मिलने पर स्मैक को बरामद कर लिया। इसके अलावा 80 हजार रुपए, कार आदि को भी जब्त कर लिया। थाना अधिकारी ओमप्रकाश चौधरी ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए दोनों आरोपियों से गहन पूछताछ की जा रही है और यह भी जांच की जा रही है कि उनके पीछे कोई बड़ा नेटवर्क तो नहीं है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

लेटेस्ट न्यूज़
सड़क हादसे में एलडीसी की मौत, रोड क्रॉस करने के दौरान तेज रफ्तार बाइक ने मारी टक्कर
June 28, 2025
4:51 pm
जहरीला पदार्थ खाने से कारीगर की मौत, पति-पत्नी के बीच अक्सर होता था झगड़ा
June 28, 2025
3:31 pm
अधिकारी नही पंहुचे तो कुर्सी के चिपकाया ज्ञापन
June 28, 2025
3:28 pm
युवक के सीने में घुसा मवेशी का सिंग, लंग्स डेमेज; पत्नी को लेने ससुराल जा रहा था
June 28, 2025
3:06 pm

24 लाख की स्मैक समेत 2 बदमाश गिरफ्तार; कार में कर रहे थे तस्करी, 80 हजार की नकदी भी बरामद


Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान