डूंगरपुर। शहर की सिंटेक्स मिल में आग की खबर के बाद हड़कंप मच गया। पुलिस से लेकर प्रशासन सब अलर्ट हो गए। अधिकारी से लेकर कर्मचारी मौके पर पहुंचने लगे, लेकिन मॉक ड्रिल का पता लगने पर सभी ने राहत की सांस ली। वहीं, आग लगने जैसी घटना के बाद भी 108 एंबुलेस करीब आधे घंटे लेट पहुंची। कलेक्टर ने सभी अधिकारियों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए। कलेक्टर अंकित कुमार सिंह ने बताया कि मंगलवार को फायर को लेकर मॉक ड्रिल की गई। इसके तहत डूंगरपुर के सिंटेक्स मिल में आग लगने की खबर दी गई। आग की खबर जैसे ही विभागीय अधिकारियों तक पहुंची तो हड़कंप मच गया। कोतवाली थाने की चेतक पुलिस सबसे पहले पहुंच गई। सिंटेक्स के ठीक सामने ही नगर परिषद का फायर स्टेशन है। जहां से फायर ब्रिगेड को आने में 5 मिनट का वक्त लगा, जबकि 2 किमी दूर पुलिस लाइन से 108 एम्बुलेस को आने में आधे घंटे का समय लग गया।
कई दूसरे विभागों के अधिकारी ओर कर्मचारी भी पहुंचे, लेकिन मॉक ड्रिल का पता लगने के बाद सभी ने राहत की सांस ली। वहीं, मौके पर पहुंचने वाले विभाग ओर अधिकारियों की लिस्ट भी प्रशासन की ओर से तैयार की गई। कलेक्टर ने सभी विभागों को आपातकालीन सेवा में अलर्ट रहने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि किसी भी तरह की घटना में विभाग अलर्ट रहे और तुरंत मौके पर जाकर राहत पहुंचाने का काम करे। मिलते ही सभी विभागों के अधिकारी ओर कर्मचारी तुरंत ही मौके पर पहुंच जाते हैं, लेकिन हकीकत में किसी घटना, दुर्घटना या आग की घटना पर केवल एम्बुलेंस, पुलिस ओर फायर ब्रिगेड की गाड़ी ही पहुंचती है। इसके अलावा मॉक ड्रिल में दिखाई देने वाले कई विभाग नहीं आते हैं। ऐसे में मॉक ड्रिल में अपनी हाजरी लगाने पर भी पूरा जोर रहता है।