बूंदी। जिले के गैंता-माखिदा रोड पर सोमवार रात एक गंभीर सड़क हादसा हुआ। सीमेंट से भरे ट्रक और चारे से लदी पिकअप में टक्कर के बाद पिकअप में आग लग गई। पिकअप में रखा सूखा चारा जलकर पूरी तरह राख हो गया। हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई। देईखेड़ा पुलिस थाने के हेड कॉन्स्टेबल हिम्मत सिंह के अनुसार, माखिदा गांव के पास हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची। लाखेरी से दमकल को बुलाया गया और आग पर काबू पाया गया। हादसे के समय दोनों वाहन ड्राइवर मौके से भाग गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। हादसे के कारण सड़क पर आग की लपटें उठने से यातायात बाधित हो गया। दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई। यह मार्ग एक्सप्रेस वे से कोटा, बारा और मध्यप्रदेश के श्योपुर को जोड़ता है। पुलिस ने बाद में यातायात व्यवस्था बहाल की। चार दिन में यह दूसरा हादसा है। शनिवार को इसी मार्ग पर चारे से भरी ट्रॉली पलटने से एक युवक की मौत हुई थी। ओवरलोड वाहनों से हादसे बढ़ रहे हैं। दिनभर सड़क पर दर्जनों ट्रैक्टर और पिकअप अधिक भार के साथ चलते हैं। प्रशासन की ओर से कोई ठोस कार्रवाई न होने से हादसों का सिलसिला जारी है।

लेटेस्ट न्यूज़
Comparing Leading Tech Stocks
August 29, 2025
3:40 pm
Which Beverage Stock to Choose
August 29, 2025
3:09 pm
Explaining Stock Options in Multiple Industries
August 29, 2025
2:54 pm
Stock Battle in the Chip Market
August 29, 2025
2:47 pm

ट्रक – पिकअप की टक्कर में जला चारा, दोनों ड्राइवर फरार; यातायात प्रभावित


Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान