धौलपुर। जिले के ओंडेला रोड स्थित दुर्गा कॉलोनी में सीवरेज और जल निकासी की समस्या गंभीर हो गई है। कॉलोनी में नालियों की व्यवस्था नहीं है और सीवरेज के चैंबर चोक पड़े हैं। इससे गंदा पानी सड़कों पर जमा हो रहा है। स्थानीय निवासियों ने बताया कि इस समस्या से उन्हें पिछले एक साल से जूझना पड़ रहा है। उन्होंने कई बार नगर परिषद के अधिकारियों को इस बारे में शिकायत की, लेकिन कोई समाधान नहीं निकला। नगर परिषद के कर्मचारी कभी-कभी मौके पर आते हैं। वे समस्या का समाधान करने के बजाय टालमटोल करके चले जाते हैं। घरों के सामने जमा गंदे पानी से बीमारियों का खतरा बढ़ गया है। आवाजाही में भी लोगों को परेशानी हो रही है। कॉलोनीवासियों ने नाली निर्माण और चोक सीवरेज लाइन की सफाई की मांग की है। नगर परिषद की लापरवाही से आक्रोशित लोगों ने कहा कि उनकी समस्याओं पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। मामले को लेकर नगर परिषद के एक्सईएन गुमान सिंह ने बताया कि सीवरेज सफाई करने वाली गाड़ी सड़क तक सफाई करके आ चुकी हैं। अंदर गली में गाड़ी जाना मुश्किल हैं। ऐसे में जल्द ही सफाई कर्मियों की मदद से जल्द सफाई करा दी जाएगी।

लेटेस्ट न्यूज़
सड़क हादसे में एलडीसी की मौत, रोड क्रॉस करने के दौरान तेज रफ्तार बाइक ने मारी टक्कर
June 28, 2025
4:51 pm
जहरीला पदार्थ खाने से कारीगर की मौत, पति-पत्नी के बीच अक्सर होता था झगड़ा
June 28, 2025
3:31 pm
अधिकारी नही पंहुचे तो कुर्सी के चिपकाया ज्ञापन
June 28, 2025
3:28 pm
युवक के सीने में घुसा मवेशी का सिंग, लंग्स डेमेज; पत्नी को लेने ससुराल जा रहा था
June 28, 2025
3:06 pm

धौलपुर की दुर्गा कॉलोनी में जलभराव से लोग परेशान, नगर परिषद नहीं कर रही कार्रवाई


Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान