हनुमानगढ़। जिले के नोहर में पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने डीएसटी सेक्टर नोहर के सहयोग से दो तस्करों को 20 ग्राम हेरोइन (चिट्टा) के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से एक कार भी जब्त की गई है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान अकरम खान (33) और अलताफ खान (30) के रूप में हुई है। अकरम खान नोहर के वार्ड नंबर 29 का रहने वाला है। वहीं, अलताफ खान वार्ड नंबर 27 का निवासी है। यह कार्रवाई बीकानेर रेंज के आईजी ओमप्रकाश और एसपी हनुमानगढ़ अरशद अली के निर्देशन में की गई। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजकंवर और वृताधिकारी ईश्वर सिंह के सुपरविजन में उप निरीक्षक रमेश कुमार पन्नू की टीम ने यह कार्रवाई की। पुलिस ने आरोपियों से एक कार भी जब्त की है। मामले में पुलिस थाना फेफाना के थानाधिकारी नरेंद्र कुमार आगे की जांच कर रहे हैं। यह कार्रवाई जीरो टॉलरेंस अभियान के तहत की गई है। इस अभियान में अवैध मादक पदार्थों, जुआ, सट्टा और क्रिकेट बुकी जैसी गतिविधियों पर रोक लगाई जा रही है।

लेटेस्ट न्यूज़
How to Build a Diversified Investment Strategy
September 4, 2025
2:52 am
Step-by-Step Guide to Withdrawing Digital Currency
September 4, 2025
2:49 am
Where and How to Start Investing Today
September 4, 2025
2:46 am
Rivales principales en la fabricación de tarjetas gráficas y chips
September 4, 2025
2:44 am

नोहर में 20 ग्राम हेरोइन सहित 2 तस्कर गिरफ्तार; तस्करी में प्रयुक्त कार जब्त


Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान