जालोर। जिले के सियाणा तहसील के मायलावास गांव में एक सोलर एजेन्सी के द्वारा किसान ममता प्रसाद के खेत में जबरदस्ती पीड़ित के घर के सामने करीब 10 फीट चौड़ा खंभा लगाया जा रहा है। जिस पर पीड़ित ने मंगलवार को कलेक्टर से मिल कर कार्य को रुकवाने व कम्पनी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की। पीड़ित ने ज्ञापन में बताया कि जिले के सियाणा तहसील के मायलावास पटवार हल्का के भेंटाला में उसका कृषि बेरा है। जहां एक पक्का मकान व मवेशियों के लिए पशु शेड व अवाडा बना हुआ है। वह और उसका परिवार वहीं रहता है। लेकिन अभी एनर्जी आर.जे.पी प्राइवेट लिमिटेड रजिस्टर्ड (सोलर प्लांट) की कम्पनी द्वारा उसके मकान के पास करीब 10 फीट चौड़ा खंभा लगाकर निर्माण किया जा रहा है। जिससे मेरे आने जाने में भी परेशानी हो रही है। रास्ते में होने के कारण लोगों को कंरट लगने का भी खतरा है। पीड़ित ने बताया कि मेरे खेत में खंभा लगाने से अनुमति भी नहीं ली गई। पीड़ित द्वारा खम्भा लगाने के लिए मना करने व अन्य जगह लगाने की कहने पर उसके माता-पिता से गाली गलौज की, वहीं जाने से मारने की धमकी दी जा रही है, पीड़ित ने सोलर कंपनी के खिलाफ के खिलाफ एक्शन की मांग की है।

लेटेस्ट न्यूज़
Ways to Invest in American Companies
September 1, 2025
9:12 pm
How Market Cap Shapes Risk and Return
September 1, 2025
9:11 pm
Investing in IPO Stocks
September 1, 2025
9:07 pm
How Newcomers Enter the American Market
September 1, 2025
9:06 pm
खेत में बिना अनुमति लगाया बिजली का खंभा, किसान ने कलेक्टर से लगाई गुहार


Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान