सिरोही। शादी समारोह में दो गुटों के बीच हुई मारपीट खूनी संघर्ष में बदल गई। झगड़ा बढ़ने पर हुई चाकूबाजी में 4 लोग घायल हो गए। एक घायल को गंभीर हालत में आबू रोड अस्पताल में भर्ती कराया गया है। रोहिड़ा थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है। घटना सिरोही के भुजेला गांव में मंगलवार रात को हुई। रोहिड़ा पुलिस के मुताबिक मंगलवार रात भुजेला गांव में शादी समारोह चल रहा था। इसी दौरान दो गुटों में किसी बात को लेकर बहस हो गई। जो इतनी ज्यादा बढ़ गई कि उन लोगों ने आपस में मारपीट शुरू कर दी। इसी दौरान इन्हीं लोगों ने चाकू निकाल कर एक दूसरे पर हमला करना शुरू कर दिया। चाकूबाजी में स्वरूपगंज निवासी विशाल पुत्र दिनेश कुमार, भुजेला निवासी नेनाराम व उसके परिवार के दो सदस्य घायल हो गए। विशाल को प्राथमिक इलाज के लिए स्वरूपगंज के सरकारी अस्पताल ले जाया गया। जहां मौजूद डॉक्टर और नर्सिंग स्टाफ ने उनका इलाज शुरू किया, लेकिन हालत चिंताजनक होने पर उसे प्राथमिक इलाज के बाद रेफर कर दिया। जिस पर परिजन उसे लेकर सिरोही जिला मुख्यालय ट्रॉमा सेंटर पहुंचे। यहां मौजूद डॉक्टर और नर्सिंग स्टाफ ने उनका इलाज शुरू किया। उधर, नैनाराम के परिवार के दो सदस्यों को आबू रोड अस्पताल ले जाया गया। जहां नेनाराम की हालत चिंताजनक बताई जा रही है।

लेटेस्ट न्यूज़
लायंस क्लब भीलवाड़ा टेक्सटाइल सिटी द्वारा सेवा संकल्प का निर्वाह आओ खुशियां बाटे
September 26, 2025
3:12 pm
Exploring Stocks Outside the Headlines
September 26, 2025
1:07 am

शादी समारोह में दो गुटों में झगड़ा, चले चाकू, 4 लोग घायल; जांच में जुटी पुलिस


Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान