Explore

Search

October 26, 2025 12:38 am


भारत फाइनेंस के कर्मचारी से लूट का खुलासा; 3.22 लाख रुपए लूटने वाले 4 आरोपी गिरफ्तार

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

धौलपुर। पुलिस ने भारत फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी से लूट के मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों से 1.55 लाख रुपए बरामद किए हैं। घटना 2 मई को सुबह 7 बजे की है। भारत फाइनेंस की धौलपुर शाखा में एसएम पद पर कार्यरत अशोक कुमार कई गांवों से कलेक्शन लेकर धौलपुर जा रहे थे। उमरारा के पास तीन अज्ञात लोगों ने स्प्लेंडर बाइक से उनकी मोटरसाइकिल को टक्कर मारी। इसके बाद उनसे 3.22 लाख रुपए का बैग, पर्स, एटीएम कार्ड, टैबलेट और बायोमेट्रिक मशीन का चार्जर छीनकर भाग गए। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की जांच की और संदिग्धों से पूछताछ की। 6 मई को मुखबिर की सूचना पर तीन आरोपियों को पकड़ा। इनमें जयपाल (33), अरविंद उर्फ शिवा (22) और दीवान उर्फ छोटू (22) शामिल हैं। जयपाल से 1.17 लाख रुपए और अरविंद से 37,220 रुपए बरामद किए गए। घटना में इस्तेमाल की गई मोटरसाइकिल भी जब्त की गई। 7 मई को चौथे आरोपी धुव्र (20) को भी गिरफ्तार कर लिया गया। तीनों आरोपी पुलिस रिमांड पर हैं। मामले की जांच जारी है।

 

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर