डूंगरपुर। जिले के कलेक्टर अंकित कुमार सिंह ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में हीट वेव एक्शन प्लान की समीक्षा बैठक ली। उन्होंने सभी विभागों को जमीनी स्तर पर कार्य करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने चिकित्सा विभाग को सभी केंद्रों पर साफ-सफाई, पीने का पानी और एसी-कूलर की उपलब्धता सुनिश्चित करने को कहा। चिकित्सा अधिकारियों को चेकलिस्ट बनाकर निरीक्षण करने और बिफोर-आफ्टर फोटो के साथ रिपोर्ट देने के निर्देश दिए। नगर परिषद को सार्वजनिक प्याऊ की साफ-सफाई का जिम्मा सौंपा गया। पीएचईडी विभाग को पेयजल आपूर्ति का समय और प्रेशर की जांच के साथ उपभोक्ताओं का फीडबैक लेने को कहा गया। पानी की टंकियों की सफाई का निरीक्षण भी करना होगा। पशुपालन विभाग को निराश्रित पशुओं के लिए पानी की व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए। महिला एवं बाल विकास विभाग को सीडीपीओ के माध्यम से प्रभावी निगरानी करने को कहा गया। आयुर्वेद विभाग को स्वास्थ्य शिविरों का व्यापक प्रचार-प्रसार करना होगा और उपखंड अधिकारी या तहसीलदार के साथ बैठक करनी होगी। उद्योग और श्रम विभाग को स्वास्थ्य संबंधी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने और जागरूकता फैलाने की जिम्मेदारी दी गई। कलेक्टर ने चेतावनी दी कि निरीक्षण में कमियां मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट न्यूज़
सड़क हादसे में एलडीसी की मौत, रोड क्रॉस करने के दौरान तेज रफ्तार बाइक ने मारी टक्कर
June 28, 2025
4:51 pm
जहरीला पदार्थ खाने से कारीगर की मौत, पति-पत्नी के बीच अक्सर होता था झगड़ा
June 28, 2025
3:31 pm
अधिकारी नही पंहुचे तो कुर्सी के चिपकाया ज्ञापन
June 28, 2025
3:28 pm
युवक के सीने में घुसा मवेशी का सिंग, लंग्स डेमेज; पत्नी को लेने ससुराल जा रहा था
June 28, 2025
3:06 pm

गर्मी से बचाव की तैयारियों की जांच; डूंगरपुर कलेक्टर ने विभागों को दिए सख्त निर्देश


Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान